Delhi Murder Case: आखिर किस वजह से कपल ने उतारा युवक को मौत के घाट, सामने आई ये वजह

उत्तम नगर इलाके में एक युवक की हत्या करने के मामले में खुलासा हुआ है। जहां पर शव को बैग में भरकर नाले में फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया।

Delhi Murder Case: आखिर किस वजह से कपल ने उतारा युवक को मौत के घाट, सामने आई ये वजह

नई दिल्ली।Delhi Murder Case इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर राजधानी दिल्ली से सामने आई है जहां पर उत्तम नगर इलाके में एक युवक की हत्या करने के मामले में खुलासा हुआ है। जहां पर शव को बैग में भरकर नाले में फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया।

जाने क्या था मामला

आपको बताते चलें कि, पिछले दिनों हुए हत्या के मामले में खुलासा हुआ है जहां पर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तम नगर के शिव विहार में डंपयार्ड के सामने नजफगढ़ नाले में एक बड़ा बैग फेंके जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे जहां पर संदिग्ध बैग मिलने से जांच में पाया कि, इसके अंदर एक 20 साल की उम्र के आसपास के लड़के का शव मिला है।

मामले में हुआ खुलासा

आपको बताते चलें कि, इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों के हत्या को अंजाम देने की बात कही है। यहां पर आरोपियों की पहचान सुभम और फातमा के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि उनका तीसरा सहयोगी सन्नी फरार बताया गया है। इसे लेकर पुलिस ने आगे बताया कि शव की पहचान हो गई है। वह विकास नगर निवासी उमेश का शव है। जांच में पता चला कि वह रविवार की शाम अपने जानकार सन्नी के कमरे पर गया था। सन्नी नशीली चीजों का आदि था। उसके कमरे पर अन्य लोग भी मौजूद थे। वहां उनके बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई और वह मारा गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article