नयी दिल्ली।Delhi Metro Service दिल्ली मेट्रो की ‘रेड लाइन’ के एक खंड पर सोमवार सुबह कुछ तकनीकी समस्या के कारण सेवाओं में विलंब हुआ। ‘रेड लाइन’ दिल्ली के रिठाला को गाजियाबाद के शहीद स्थल से जोड़ती है।
DMRC ने किया ट्वीट
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर यात्रियों को ‘रेड लाइन’ पर मेट्रो सेवा में विलंब की जानकारी दी। डीएमआरसी ने कहा, “रेड लाइन पर इंद्रलोक और पीतमपुरा के बीच सेवाओं में विलंब हो रहा है। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।” डीएमआरसी ने आगे कहा, “सुधार कार्य प्रगति पर है। नियमित सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। कृपया अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।”
Rectification work is in progress and all efforts are being made to resume regular services at the earliest. The inconvenience caused is regretted. Please keep following us for further updates. https://t.co/EMqGuo0keT
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) June 27, 2022