Delhi Metro Reschedule : 30 अप्रैल को प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवा, DMRC का बड़ा फैसला

30 अप्रैल को एयरपोर्ट लाइन की सेवाएं कुछ स्टेशनों में दो घंटे तक सीमित रहेगी। जिसकी जानकारी डीएमआरसी ने दी है।

Delhi Metro Reschedule : 30 अप्रैल को प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवा, DMRC का बड़ा फैसला

Delhi Metro reschedule: दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खबर ध्यान देने वाली सामने आ रही है जहां पर रविवार को अगर कही जाने का प्लान बना रहे है तो व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर 30 अप्रैल को एयरपोर्ट लाइन की सेवाएं कुछ स्टेशनों में दो घंटे तक सीमित रहेगी। जिसकी जानकारी डीएमआरसी ने दी है।

जानिए डीएमआरसी ने दिया बयान

यहां पर इसे लेकर डीएमआरसी ( DMRC) ने अपनी ओर से बयान देते हुए कहा कि, मेट्रो के ट्रैक के रखरखाव का काम धौला कुआं और दिल्ली एयरोसिटी सेक्शन में सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक चलेगा।  इन दो घंटों में मेट्रो की सेवाएं सीमित रहेगी. धौला कुआं से लेकर एयरपोर्ट टी3 स्टेशन तक ट्रेन सिंगल लाइन पर दौड़ेगी. दूसरे ट्रैक पर काम चल रहा होगा।  वहीं, एयरपोर्ट से द्वारका सेक्टर 21 और धौला कुआं से नई दिल्ली स्टेशन तक मेट्रो का सामान्य परिचालन जारी रहेगा।

जाने कब से सेवा होगी सही से शुरू

आपको बताते चलें कि, अगर आप इस लाइन से यात्रा करने का प्लान कर रहे है तो अपने वाहन से आप यात्रा या व्यवस्था कर सकते है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इन दो घंटों में सफर कर रहे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. डीएमआरसी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे से टाइम टेबल के मुताबिक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि, एयरपोर्ट लाइन पर पहले ट्रेन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी. इसे बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article