Delhi Metro Free Travel Independence Day: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को सुनहरा मौका ! 26 जनवरी पर फ्री यात्रा कर सकेगे यात्री

दिल्ली वासी के यात्रियों के खुशखबरी सामने आई है जहां पर 74वे गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को दिल्ली मेट्रो में फ्री सफर करने का मौका मिलेगा।

Delhi Metro Free Travel Independence Day: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को सुनहरा मौका ! 26 जनवरी पर फ्री यात्रा कर सकेगे यात्री

Delhi Metro Free Travel Independence Day: देश की राजधानी दिल्ली वासी के यात्रियों के खुशखबरी सामने आई है जहां पर 74वे गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को दिल्ली मेट्रो में फ्री सफर करने का मौका मिलेगा।

डीएमआरसी ने दिया ये बयान

डीएमआरसी का कहना है कि जो यात्री उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मेट्रो लेकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम वाली जगह जा रहे हैं, उनका टिकट नहीं लगेगा. गणतंत्र दिवस समारोह में ई टिकट वाले लोग और आमंत्रित हुए लोग दो मेट्रो पर मुफ्त में सवारी कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि, नोएडा मेट्रो यात्रियों को नोएडा मेट्रो के 4 साल पूरे होने पर फ्री मेट्रो कार्ड देने जा रही है. इसका लाभ एनएमआरसी पुराने यात्रियों के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि, इस कार्ड को पाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 10 दिन के लिए 26 जनवरी से कैंप लगेगा. उसमें लोगों को मुफ्त स्मार्ट मेट्रो कार्ड बांटे जाएंगे. इस स्कीम के तहत नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को फ्री कार्ड मिल जाएगा. यह कार्ड एसबीआई की तरफ से डिजाइन किया गया है।

कैसे पा सकते है कार्ड का फायदा

आपको बताते चलें कि, आप भी मुफ्त में बांट रहे स्मार्ट मेट्रो कार्ड का लाभ उठाएं तो आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाना होगा. एनएमआरसी के अनुसार, नई सुविधा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह किया जा रहा है। इसके लिए अब मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए आपके कार्ड में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है. पहले यह लिमिट 10 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. अगर आपके कार्ड में 50 से कम रुपये हैं तो आपको एंट्री नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article