Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी द्वारा यात्रियों के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप लोगों को दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए क्यूआर (QR) टिकट बनाने की सुविधा देगा। यह मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए यात्री ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे और क्यूआर कोड प्राप्त कर सकेंगे जिसे वे दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के लिए स्टेशनों पर स्कैन कर सकते हैं और आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
डीएमआरसी ने किया APP लांच
डीएमआरसी ने अपने यात्रियों के सुविधाजनक यात्रा के लिए ‘DMRC TRAVEL’ नाम से एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा कि अब यात्री मोबाइल क्यूआर से मेट्रो टिकट बना सकेंगे। इस ऐप को औपचारिक रूप से डीएमआरसी एमडी डॉ. विकास कुमार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंक नहीं करने वालों को भारी नुकसान, नहीं मिलेगा ITR भरने का मौका
स्मार्टफोन से खरीदें टिकट
मेट्रो प्राधिकरण ने कहा कि इस नए मोबाइल APP के जरिए यात्री अब सीधे अपने स्मार्टफोन से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे उन्हें टिकट काउंटर, वेंडिंग मशीन पर जाने या कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी राहत है।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: एलन मस्क का ट्विटर यूजर्स के लिए नया नियम, अब एक दिन में पढ़ेंगे इतने ट्वीट
अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन से करें भुगतान
प्राधिकरण ने आगे कहा कि यात्री अब इस आसान टिकटिंग प्रक्रिया का आनंद ले सकेंगे, जिससे अंततः यात्रा करते समय उनका बहुमूल्य समय बचेगा। यह एप्लिकेशन यूपीआई, क्रेडिट, डेबिट कार्ड और डिजिटल वॉलेट जैसी कई पेमेंट विकल्प के साथ मौजूद है। बता दें कि यह ऐप के जरिए यात्रि अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन का चयन कर सकेंगे और आसानी से लेन-देन की प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर APP उपलब्ध
आपको बता दें कि इसके अलावा यह मोबाइल एप्लिकेशन ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान करता है। DMRC का यह ट्रैवल ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही यह IOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें:-
Sheopur News : मंदिर-मस्जिद के बीच शराब की दुकान बंद कराने के लिए लोगों ने किया चक्का जाम
MP Elections 2023: क्या कांग्रेस देगी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा? कमलनाथ कर सकते हैं घोषणा
Korba News: चुनावी सीजन में दिखा लोगों का आक्रोश, ”रोड नहीं तो वोट नहीं” का दिया नारा
Shah Rukh khan: किंग खान का सेट पर हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी सर्जरी
T20 World Cup 2024: अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगा पाकिस्तान, जानें क्या रहेगी रणनीति
DMRC, dmrc new rule, delhi metro news, delhi metro ticket news, delhi metro passenger news, delhi metro news in hindi