दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हाल ही में चले अतिक्रमण इमारतों पर बुलडोजर के बाद अब शाहीनबाग में भी बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। MCD द्वारा तीन दिन का अतिक्रमण इमारतों का जायजा का सर्वे करने पहुंच गई है।
जानें किस-किस इलाकों में चल रही जांच
आपको बता दें की हाल ही में दिल्ली के जहागीरपुर इलाके में अतिक्रमण इमारतें गिराई थी वही अब दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यांक सरिता विहार, जैतपुर, मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण का सर्वे करने पहुंचे हैं। MCD द्वारा राज्य में इन क्षेत्रों में तीन दिन की जांच का अभियान चला रही हैं। जिसमें सड़को पर और अतिक्रमण इमारतों की सर्वे करने पहुंचे हैं।
दिल्ली मेयर का बयान
आपको बता दें की हाल ही में दिल्ली के मेयर ने अपने बयान में बताया, कि यमुना पर कब्जा, दरगाह-मस्जिद निर्माण और बांग्लादेशी रोहिंग्याओं की अवैध बसाहट की जांच करने आए हैं। जिन लोगों के पास कोर्ट के दस्तावेज हैं, उन पर कोर्ट के जरिए कार्रवाई होगी। बाकियों पर आज कार्रवाई हो सकती है, यानी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल सकता है।