Delhi MCD Action On illegal Building: दिल्ली नगर निगम का बड़ा एक्शन, एक महीने में गिरेगी इतनी इमारतें….

दिल्ली। खबर दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र से सामने आई है जहां पर ओखला,तिलक नगर वेस्ट सहित कई वार्ड में लोगों ने बड़ी इमारत खड़ी कर ली है। दिल्ली के मेयर ने कहा सड़क पर जितनी भी अतिक्रमण इमारत है उन्हे जल्द से जल्द हटा दिया जाएगा। हमने एक महीने का प्लान बना लिया है और अतिक्रमण इमारत को हटाने के लिए विभाग को तारीखे भी बता दी गई है।
जानें दिल्ली मेयर सुर्यान का बयान
शाहीन बाग, ओखला, तिलक नगर वेस्ट सहित कई वार्ड को चिन्हित किया गया है मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण देखा गया है। सड़क पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। जहां बिल्डिंग खड़ी हुई है वहां के लिए प्लान तैयार किया गया है और उसे भी आने वाले समय में हटाया जाएगा: मुकेश सुर्यान मेयर SDMC pic.twitter.com/XtgvxVGQtu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2022
आपको बता की दिल्ली के मेयर मुकेश सुर्यान(SDMC) ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर ली है और जल्द ही जिन लोगों ने सड़क और बताए नियमों से ज्यादा बड़ी इमारत बनाई है। उन सारी बिल्डिंग को जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमने पूरी तैयारी कर ली है। कहा एक महीने का प्लान भी बना रखा है, विभाग को तारीख भी बता दी गई है। दरअसल मेयर मुकेश ने बताया कि MCD एक्ट के तहत पहले नोटिस नहीं दिया जाता है लेकिन जहां लोगों ने बड़ी इमारत बना ली है वहां के लिए नोटिस तैयार किया जा चुका है जिस पर कार्रवाई की जाएगी।