Delhi Lockdown: दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ाया गया लॉकडाउन, पिछले 15 दिन से रोजाना मिल रहे 20 हजार से ज्यादा केस

Delhi Lockdown: दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ाया गया लॉकडाउन, पिछले 15 दिन से रोजाना मिल रहे 20 हजार से ज्यादा केस

नई दिल्ली।दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम इसकी घोषणा की। पहले यहां 3 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन था, जिसे बढ़ाकर 10 मई की सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है।

दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लॉकडाउन शुरू हुआ था, जो 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक चलना था। लॉकडाउन खत्म होने से पहले केजरीवाल ने 25 अप्रैल को एक सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन ही आखिरी हथियार है।

क्या लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा

24 घंटे के दौरान दिल्ली में 24235 कोरोना के नए केस सामने आए, जबकि 395 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में 32.82 हो गई है। कुलमिलाकर दिल्ली में कोरोना को लेकर किसी भी मोर्चे पर राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। उधर, अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन को सीधे दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाए।

फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन प्रभावी है

बता दें कि दिल्ली सरकार के एलान के मुताबिक, फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन प्रभावी है। जिस तरह से कोरोना को लेकर हालात हैं, उससे लगता है कि हर हाल में लॉकडाउन बढ़ेगा। उधर, कई सामाजिक और आर्थिक संगठनों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग अभी से तेज कर दी है। इस कड़ी में कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली में लाकडाउन की अवधि 15 मई तक बढ़ाने की मांग की है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password