दिल्ली। Delhi Lajpat Nagar fire देश की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में अमर कॉलोनी के मुख्य बाजार में मंगलवार को एक दुकान में आग लग गई और यह आग अगल -बगल मौजूद अन्य दुकानों में भी फैल गई। वही मौजूद 10 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना जानकारी भी एक दमकल के अधिकारी ने दी।
पढ़ें पूरी खबर
आपको बता दें की राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में आग गई थी जिसकी जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों ने दी । अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2.40 बजे आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘आग भूतल पर एक दुकान से शुरू हुई और अन्य दुकानों तथा एक रेस्तरां में फैल गयी । यह आग इमारत की पहली मंजिल पर स्थित आवास और एक कार्यालय में भी फैल गयी ।’’उन्होंने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शाम चार बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और आग को ठंडा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।