दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने ‘लेडी डॉन’ जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है… इसके अलावा पुलिस ने 3 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है… दरअसल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में किशोर की गुरुवार शाम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी…अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के कुणाल के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की साजिश ‘लेडी डॉन’ कही जाने वाली जिकरा ने ही रची थी। जानकारी के मुताबिक वह अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहती थी..।