नई दिल्ली। दिल्ली एयर पोर्ट Delhi IGI Airport Bomb Threat पर फ्लाइट में बम की खबर मिलने से हडकंप मच गया है। रात करीब 3 बजे मॉस्को से दिल्ली आई फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद रेस्क्यू टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। सतर्कता बरतते हुए सभी यात्रियों के सामान की तलाशी की जा रही है। इसी के साथ्ज्ञ यात्रियों को समझाइश देते हुए सतर्कता और संयम बरतने की अपील की गई है।
आपको बता दें बीते 10 दिन पहले ईरान के यात्री विमान में बम की खबर भी सामने आई थी। जो बाद में अफवाह साबित हुई। ऐसी खबर सामने आ रही है कि विमान में बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट के पायलट ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी। लेकिन ATC ने दिल्ली की जगह जयपुर या चंडीगढ़ जाने को कहा। इसके बाद फ्लाइट ने चीन के ग्वांगझाऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। तलाशी के बाद इसमें कोई बम नहीं मिला था।