Advertisment

Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे का असर, विजिबिलिटी शून्य; ट्रेनें और फ्लाइट हुईं लेट

IMD Winter Weather [3 January 2025] Update; पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज उत्तर भारत के कई शहरों में कोहरा छाया रहा और पारा गिर गया। जम्मू-कश्मीर में भी निचली घाटी वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई

author-image
Ashi sharma
घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट

घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट

Weather Update: पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाके भी ठंड की दोहरी मार झेल रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज पूरे उत्तर भारत में कोहरा छाया रहा और तापमान गिर गया। जम्मू-कश्मीर में भी निचली घाटी वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। हिमाचल में बादल छाए रहने से तापमान माइनस में चला गया।

Advertisment

दिल्ली-NCR में विजिबिलिटी कम, फ्लाइट-ट्रेन रद्द

https://twitter.com/AHindinews/status/1875017611781832827

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण हवाई और ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई और ट्रेन एवं विमान परिचालन प्रभावित हुआ। मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

देरी से चल रही ये ट्रेनें

  1. अयोध्या एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही है।
  2. गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है।
  3. बिहार क्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही।
  4. श्रमशक्ति एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही है।

हिमाचल में माइनस पहुंचा पारा

https://twitter.com/AHindinews/status/1875033577156702312

हिमाचल के शिमला समेत प्रदेश भर के कई शहरों में बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है. इसके चलते पांच शहरों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। यहां मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जनवरी से राज्य में हल्की बारिश और बर्फबारी होगी, जबकि 4 से 7 जनवरी तक मैदानी इलाकों में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी।

Advertisment

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की हलचल के कारण 6 और 7 जनवरी को ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का अनुमान है। इसी तरह, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे मैदानी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है।

कोहरे के कारण कम हुई विजिबिलिटी 

बिहार में भी ठंड से ठंड बढ़ गयी है। डेहरी और बांका 4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे। वहीं, मध्य प्रदेश के भी कई जिले गुरुवार को घने कोहरे की चपेट में रहे। कड़ाके की ठंड के कारण कई जिलों में दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह गई है।

मध्यप्रदेश में शीतलहर का अलर्ट 

मध्यप्रदेश के आज 14 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट है। कई शहरों में रात का टेम्परेचर 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में भी कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन ऐसी ही ठंड पड़ेगी। उधर, खंडवा में कोहरे के कारण यात्री बस की जननी एक्सप्रेस से भिड़ंत हो गई।

Advertisment

जिन जिलों में शीतलहर का अलर्ट है, उनमें भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर के अलावा मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, राजगढ़, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, उमरिया और कटनी भी शामिल हैं। इससे पहले बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी प्रदेश के 37 जिलों में सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और शाजापुर में इतना घना कोहरा था कि विजिबिलिटी 50 मीटर ही रह गई थी।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: इन 40 जिलों में कोहरे का अलर्ट, हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 3.4 डिग्री रहा

बर्फबारी हो रही, इसलिए बढ़ रही ठंड

वर्तमान में हर साल की तरह इस बार भी जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे दिल्ली-उत्तरप्रदेश से होती हुई मध्यप्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं।

Advertisment

आने वाले दिनों में मामूली तापमान बढ़ने पर बर्फ पिघलेगी, जिसके बाद हवा के साथ ये ठंडी लहरें प्रदेश को और ठंडा कर सकती हैं यानी प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो जनवरी में प्रदेश का मौसम ठंडा ही रहने वाला है। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक तक शीतलहर चलने का अनुमान है।

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड 

छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का असर बढ़ने लगा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में रात और सुबह के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले चार-पांच दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई है, जिससे ठंड में फिर वृद्धि हुई है। यह ठंड बढ़ने का सिलसिला आगामी 2-3 दिनों तक जारी रहेगा, क्योंकि उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है।

बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा इलाका

पिछले 24 घंटे में बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा है, जहां तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में इस समय कोहरा भी छाया रहेगा और यहां अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ मौसम: प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप, तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट, अगले दो दिनों तक शीतलहर का अलर्ट

प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का भी अनुमान

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 4 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजरने वाला है। इसके प्रभाव से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

इस विक्षोभ के गुजरने के बाद मौसम साफ होने की संभावना है, और इसके बाद 7 जनवरी से फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 फरवरी तक प्रदेश में सर्दी का मौसम रहेगा, और अगले 42 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाएं 

ठंड महसूस होने का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होना है। इस कारण से उत्तर भारत से ठंडी और शुष्क हवाएं छत्तीसगढ़ की ओर आ रही हैं, जो राज्य में ठंड का माहौल बना रही हैं।

यह हवाएं प्रदेश के तापमान को और गिरा रही हैं, जिससे ठंड ज्यादा महसूस हो रही है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

इस बीच, राज्य में ठंड के प्रभाव को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है।

साथ ही, कोहरे और शीतलहर के चलते सड़क यातायात पर भी असर पड़ने की संभावना है, इसलिए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यूपी में ठंड से जनजीवन प्रभावित

प्रयागराज में जनवरी की शुरुआत से ही ठंड बढ़ गई है। ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। पिछले तीन दिनों में तापमान में सर्द हवाओं से गलन और बढ़ गयी। सुबह से ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। पिछले तीन दिन में एक से दो डिग्री सेल्यिस तापमान लुढ़क गया। सुबह-शाम कोहरा छाया रहा।

[caption id="attachment_728952" align="alignnone" width="741"]Weather Update ओस में ढके पेड़ पौधे[/caption]

अयोध्या में ठंड बढ़ गई है, जिससे दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। लोग ठंड से बचने के लिए तापते नजर आ रहे हैं। बच्चों को सफर में कठिनाई हो रही है। मौसम विभाग ने शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है।

[caption id="attachment_728959" align="alignnone" width="750"]Weather Update कोहरे की चादर में ढका ताजमहल[/caption]

जिससे दिन में ठंड ज्यादा महसूस हुई। हवाओं की गति भी धीमी हुई है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा बताया अभी फिलहाल माध्यम से घने बादल छाए रहने और बरसात नहीं होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हवा सामान्य व सामान्य से तेज गति से पश्चिम की तरफ चलेगी जिससे अभी शीतलहर आगे भी जारी रहने के आसार हैं।

weather update cold wave alert IMD Winter Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें