Delhi Riots 2020: दिल्ली हाई कोर्ट ने नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दी जमानत

Delhi Riots 2020: दिल्ली हाई कोर्ट ने नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दी जमानत, Delhi High Court grants bail to Natasha Narwal Devangana Kalita and Asif Iqbal in Delhi Riots 2020

Delhi Riots 2020: दिल्ली हाई कोर्ट ने नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दी जमानत

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगे के एक मामले में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय की छात्राओं नताशा नरवाल, देवांगना कालिता और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तन्हा को मंगलवार को जमानत दे दी। इन लोगों को पिछले साल फरवरी में दंगों से जुड़े एक मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति एजे भंभानी की पीठ ने निचली अदालत के इन्हें जमानत ना देने के आदेश को खारिज करते हुए तीनों को नियमित जमानत दे दी। अदालत ने पिंजड़ा तोड़ कार्यकर्ताओं नताशा नरवाल, देवांगना कालिता और तन्हा को अपने-अपने पासपोर्ट जमा करने, गवाहों को प्रभावित न करने और सबूतों के साथ छेड़खानी न करने का निर्देश भी दिया। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्व दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसने सांप्रदायिक टकराव का रूप ले लिया था। हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी तथा करीब 200 लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article