Delhi Head Coach : इशांत अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुफ्त उठा रहे हैं

Delhi Head Coach : इशांत अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुफ्त उठा रहे हैं

नई दिल्ली। दिल्ली क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच अभय शर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह आगामी सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में दिल्ली के तेज गेंदबाजों को सलाह देने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं। भारत के लिए 105 टेस्ट खेल चुके 34 साल के इशांत राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए एक और प्रयास करेंगे। दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में मंगलवार को जयपुर में मणिपुर के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी। नये सत्र के लिए हालांकि दिल्ली की तैयारी आदर्श नहीं रही क्योंकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने महज 10 दिन पहले भारत ‘ए’ और अंडर-19 टीम के पूर्व राष्ट्रीय कोच रहे अभय को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इस घरेलू टी20 प्रतियोगिता के लिए टीम की घोषणा पांच अक्टूबर को गयी । इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ी नितिश राणा के प्रदीप सांगवान की जगह कप्तान बनाया गया। सांगवान के नेतृत्व में सात बार की रणजी चैंपियन टीम तीनों घरेलू टूर्नामेंटों के लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी थी। मुख्य कोच शर्मा मौजूदा चुनौतियों से वाकिफ हैं और इस 53 वर्षीय कोच ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह और खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास तैयारी का समय कम था लेकिन हम माहौल को बेहतर करने में सफल रहे। मैंने सभी खिलाड़ियों से बात की है और सभी शुरुआती मैच से प्रभाव डालने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने टीम को एकजुट करने के लिए कल एक सत्र का आयोजन किया था। इसमें सीनियर खिलाड़ियों (इशांत, नीतीश, नवदीप सैनी) सहित सभी ने भाग लिया था। पेशेवर तौर पर सभी अपने खेल को बेहतर जानते हैं। हमने एक ऐसा माहौल बनाया है जहां अनुभवी खिलाड़ियों को कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सके।’’ पिछले सत्र की गलतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरा पहला सत्र है, मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता, हम उससे सीख सकते हैं। अगर हम अपनी-अपनी भूमिकाओं को बेहतर तरीके से निभा कर खेल की गति को नियंत्रित कर सकें तो हम बेहतर स्थिति में होंगे।’’

तेज गेंद में इशांत की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि टीम में वह सबसे अनुभवी गेंदबाज है और उन्हें सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं। कोच ने कहा, ‘‘हमने इशांत को एक निश्चित भूमिका दी है और वह वास्तव में सभी गेंदबाजों की मदद कर रहा है। कपिल देव के बाद 100 टेस्ट में खेलने वाले वह एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वह परिस्थितियों को किसी से भी बेहतर तरीके से पढ़ सकता है।’’ विश्व कप विजेता भारत अंडर -19 कप्तान यश ढुल ने पिछले सत्र में सफल शुरुआत की। वह इस साल टी20 और लिस्ट ए में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। अभय ने कहा, ‘‘वह बहुत ऊर्जावान खिलाड़ी है, हमने उसकी भूमिका भी पहचान ली है। वह खेल की गति के अनुसार खेलता है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह छोटे प्रारूप में भी सफल होगा।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article