Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर में लगी आग पर दिल्ली HC ने लिया संज्ञान, जाने क्या लिया एक्शन

मुखर्जी नगर इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना में कुल 61 लोगों को इलाज के लिए 3 अस्पतालों में भर्ती किया गया था ।

Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर में लगी आग पर दिल्ली HC ने लिया संज्ञान, जाने क्या लिया एक्शन

दिल्ली। मुखर्जी नगर इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना में कुल 61 लोगों को इलाज के लिए 3 अस्पतालों में भर्ती किया गया था। जिनमें से लगभग 50 को डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना स्थल का जिला क्राइम टीम ने मौका मुआयना किया और फोटोग्राफी भी की।

घटना के समय विभिन्न कोचिंग सेंटरों के लगभग 200-250 छात्र मौके पर मौजूद थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली के मीटर में आग लगी थी। थाना मुखर्जी नगर में मामला दर्ज़ कर आगे की जांच की जा रही है।

हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

वहीँ दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुखर्जी नगर आग की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर दिया है। हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर सभी एजेंसियों से जवाब दाखिल करने को कहा है। न्यायालय ने दिल्ली अग्निशमन सेवा को अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने और अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी किए गए या नहीं, इसकी जांच करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article