'Anti-Smog Gun': वायु प्रदूषण को रोकने पर दिल्ली सरकार सख्त ! इन उपायों पर पैसा करती है खर्च

‘Anti-Smog Gun’: वायु प्रदूषण को रोकने पर दिल्ली सरकार सख्त ! इन उपायों पर पैसा करती है खर्च

नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पानी के छिड़काव, एंटी-स्मॉग गन और सड़क साफ करने की मशीनों जैसे उपायों के लागत प्रभावों का विश्लेषण करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार इन उपायों पर बहुत पैसा खर्च करती है।

 

प्रदूषण समिति का बयान

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि उठाए गए कदमों के कारण प्रदूषण के स्तर में कमी का पता लगाना आवश्यक है। सरकार उन क्षेत्रों और मार्गों में जहां पानी के छिड़काव, एंटी-स्मॉग गन और सड़क साफ करने की मशीन तैनात हैं, कम लागत वाले सेंसर का नेटवर्क स्थापित करने के लिए एजेंसियों से प्रस्तावों का अनुरोध करेगी। हालांकि, इन कम लागत वाले सेंसर द्वारा प्रदान किए गए डाटा का उपयोग समग्र वायु गुणवत्ता निगरानी के लिए नहीं किया जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password