CoronaVirus in Delhi: कोरोना की तीसरी लहर से निपटेगी दिल्ली सरकार, बच्चों के लिए बनाएगी स्पेशल टास्क फोर्स

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिये बाल रोग विशेषज्ञों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का एक विशेष कार्यबल बनाएगी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अधिकारियों की एक समिति भी गठित की जाएगी जो राष्ट्रीय राजधानी में दवाओं, ऑक्सीजन और बिस्तरों की उपलब्धता से जुड़े मामले देखेगी।
अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए-
1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फ़ोर्स
2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन pic.twitter.com/KNSviE0p4N
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2021
केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिये अधिकारियों के साथ एक बैठक की और महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिये उठाए जाने वाले कदमों को लेकर चर्चा की। बैठक में दिल्ली में कोविड-19 के लिये नोडल मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा।
तीसरी लहर में बच्चों को बचाएगी सरकार
आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष कार्यबल; पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन।’’बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि शहर के अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर बिस्तरों की संख्या के साथ ऑक्सीजन आवंटन भी बढ़ाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन टैंकरों और अस्पतालों को ‘प्राण-वायु’ की अधिकतम आपूर्ति के लिये ऑक्सीजन संयंत्रों के सुचारू कामकाज को लेकर पहले से ही इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है।