G-20 Summit 2023: यातायात प्रतिबंधों पर गजट अधिसूचना जारी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

दिल्ली सरकार ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लगाए गए यातायात प्रतिबंधों पर एक गजट अधिसूचना जारी की है।

G-20 Summit 2023: यातायात प्रतिबंधों पर गजट अधिसूचना जारी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

नई दिल्ली। G-20 Summit 2023  दिल्ली सरकार ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लगाए गए यातायात प्रतिबंधों पर एक गजट अधिसूचना जारी की है।

जानिए अधिसूचना के अनुसार

सोमवार को जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतर-राज्यीय बस और स्थानीय सिटी बस, जैसे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की बस का सात और आठ सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर परिचालन नहीं होगा।

भारी वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश

गजट अधिसूचना के मुताबिक भारी माल वाहन (एचजीवी), मध्यम माल वाहन (एमजीवी) और हल्के माल वाहन (एलजीवी) को सात सितंबर 2023 को रात नौ बजे से 10 सितंबर 2023 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को हालांकि,वैध “नो-एंट्री अनुमति” के साथ दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

जानें ये खबर भी

Budh Margi 2023: कल से बुध हो रहे हैं मार्गी, 23 दिन रहेंगे कष्टकारी, किसे लाभ-किसे हानि

Hindi Current Affairs MCQs: 05 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों रहेगें बंद, जानिए पूरी खबर

Security of Hit Team: जी-20 सम्मेलन के दौरान होटलों में तैनात रहेगी हिट टीम, जानिए इनके बारे में

Teacher’s Day Viral Video: छात्र ने किया शिक्षक के साथ भद्दा मजाक, शिक्षक ने पूरी क्लास के सामने कर दी पिटाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article