Vaccination Center: विदेश जाने वालों को अब वैक्सीनेशन में नहीं आएगी दिक्कत, दिल्ली सरकार ने विशेष टीकाकरण केंद्र

Vaccination Center: विदेश जाने वालों को अब वैक्सीनेशन में नहीं आएगी दिक्कत, दिल्ली सरकार ने विशेष टीकाकरण केंद्र, Delhi government has set up a special vaccination center for abroad going students

Vaccination Center: विदेश जाने वालों को अब वैक्सीनेशन में नहीं आएगी दिक्कत, दिल्ली सरकार ने विशेष टीकाकरण केंद्र

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छात्रों, खिलाड़ियों और कामकाज के सिलसिले में विदेश जाने वाले लोगों के लिए सोमवार को शहर के एक स्कूल में विशेष कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। सिसोदिया ने कहा कि इन श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों को टीके की पहली खुराक लगने के 28-84 दिन के अंतराल के बाद विशेष प्रावधानों के तहत इस केंद्र में दूसरी खुराक लग सकेगी। उक्त टीकाकरण केंद्र मंदिर मार्ग पर स्थित नवयुग स्कूल में स्थापित किया गया है।

केंद्र में कोविशील्ड टीका लगाया जाएगा

सिसोदिया ने कहा कि विशेष टीकाकरण केंद्र का उद्देश्य उन लोगों को शुभकामनाएं देना है जो विशिष्ट श्रेणी के तहत विदेश जा रहे हैं। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा, “आजकल हमारे बच्चे उच्च शिक्षा, रोजगार या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए विदेश जाते हैं। हमने विदेश जा रहे इन सभी नागरिकों के लिए इस विशेष टीकाकरण केंद्र को खोला है। इसमें बिना किसी परेशानी के जल्दी टीका लग सकेगा।” मंत्री ने कहा कि केंद्र में कोविशील्ड टीका लगाया जाएगा।

28-84 दिन के बाद दूसरी खुराक लग सकेगी

दिल्ली सरकार के विशेष प्रावधानों के तहत योग्य उम्मीदवारों को टीके की पहली खुराक लगने के 28-84 दिन के बाद दूसरी खुराक लग सकेगी। इस सुविधा का लाभ उठाने वालों को अपने साथ पासपोर्ट तथा अन्य यात्रा संबंधी कागजात लाने होंगे। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक यह सुविधा उन्हें मिल सकेगी, जो 31 अगस्त के भीतर विदेश जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article