Delhi News: दिल्ली सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही में आबकारी वैट से 1,700 करोड़ रुपये वसूले

वित्त वर्ष 2022-23 में विभाग ने शराब की 62 करोड़ से अधिक बोतलें बेचकर 6,821 करोड़ रुपये कमाए थेआधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई

Delhi News: दिल्ली सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही में आबकारी वैट से 1,700 करोड़ रुपये वसूले

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने 2023-24 की पहली तिमाही में आबकारी और मूल्य वर्धित कर (वैट) से लगभग 1,700 करोड़ रुपये कमाए हैं।

आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। वित्त वर्ष 2022-23 में विभाग ने शराब की 62 करोड़ से अधिक बोतलें बेचकर 6,821 करोड़ रुपये कमाए थे। इस राशि में आबकारी के रूप में 5,548.48 करोड़ रुपये और वैट के रूप में 1,272.52 करोड़ रुपये शामिल हैं।

आगे के महीनों राजस्व में होगी बढ़ोतरी

आबकारी विभाग को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में शराब की अधिक दुकानें खुलने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी। एक अधिकारी ने कहा, ''गर्मी में ग्राहक बीयर को प्राथमिकता देते हैं।

इस पर आबकारी कम होता है, यही कारण है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही की तुलना में पहली छमाही में राजस्व संग्रह हमेशा अपेक्षाकृत कम होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article