Delhi Fire Incident: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश के राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट में भीषण आग लगी है जिसकी चपेट में आने से कई दुकाने जलकर खाक हो गई तो वही 5 लोग घायल हुए है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह घटना राजधानी के आजाद मार्केट से सामने आई है जहां पर आजाद मार्केट में आज अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से भीषण आग का हादसा हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जहां पर आग को काबू में लाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि, दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया, “सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। तीन बिल्डिंग में आग लगी थी। एक ढह गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” बता दें कि, आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया है।
दिल्ली: आज़ाद बाज़ार की दुकानों में आग लगी।
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया, “सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। तीन बिल्डिंग में आग लगी थी। एक ढह गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” pic.twitter.com/QPBJPRTbfG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2022