Delhi Excise Policy : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे है बताया जा रहा है कि, पूछताछ का समन आने से पहले उनके घर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. मनीष सिसोदिया के आवास पर कार्यकर्ताओं के जुटने की आशंका के चलते धारा 144लगाई गई।
जानें क्या बोले डिप्टी सीएम सिसोदिया
यहां पर राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि, मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। इसके बचाव में आप नेता का बयान भी सामने आया है जिसमें कहा कि, मेरे ख़िलाफ़ एक पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाया हुआ है. मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गाँव में जाकर सारी जाँच की, कुछ नहीं मिला. ये केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/0wIBzaNJ90
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान
यहां पर इस खबर को लेकर राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है कहा-मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज “AAP” का प्रचार कर रहा है।