Delhi Electricity Rate: दिल्ली में महंगी हुई बिजली, जानें कितना बढ़ जाएगा आपका बिल

Tripura News: गैस आधारित थर्मल संयंत्र को संयुक्त चक्र बिजली उत्पादन संयंत्र में परिवर्तित करेगा त्रिपुरा

नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो गई है। जिस से दिल्लीवासियों को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है। बता दें 10 फीसदी तक महंगी बिजली हुई है।

DERC ने दर बढ़ाने की दी इजाजत

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद दिल्ली में बिजली की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है।

बीएसईएस की मंजूरी

रिलायंस एनर्जी की कंपनी बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (BSES) ने दिल्ली में बिजली की खरीद को लेकर दिल्ली में बिजली की कीमतों पर निगरानी रखने वाली डीईआरसी के सामने अर्जी लगाई थी। दिल्ली बिजली आयोग ने बीएसईएस की अर्जी को मंजूरी देते हुए पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी।

कितना होगा असर

हालांकि, इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार को लेना है कि ये बिजली की बढ़ी हुई कीमतें उपभोक्ता के बिल में शामिल होंगी या नहीं। इससे पहले भी जब पॉवर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो दिल्ली सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था और लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया।

इसका असर दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली पर पड़ेगा। साथ ही नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर भी असर पड़ेगा ।

दिल्ली सरकार ने नया टैरिफ किया था मंजूर

दिल्ली सरकार ने बीते शुक्रवार (23 जून) को ही एक नए टैरिफ को मंजूरी दी है जिसके बाद दिन में बिजली की कीमतें वर्तमान दर से 20 प्रतिशत तक कम होंगी। वहीं, रात में जब बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है। उस समय कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

बिजली के बिल को कम करने में मिलेगी सहायता

बिजली की कीमतों के इस नए टैरिफ के पीछे बड़ी वजह सौर ऊर्जा है। सौर ऊर्जा से दिन में बिजली का उत्पादन होता है, इसलिए बिजली कंपनियां दिन में सौर ऊर्जा से बनी बिजली की खरीद कर इसकी आपूर्ति करेंगी। नए टैरिफ सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री आर।के। सिंह ने कहा था कि इससे कंज्यूमर को अपने बिजली के बिल को कम करने में सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें :

MP Election 2023: पीएम मोदी को लेकर भोपाल में हाई अलर्ट, ये एरिया नो फ्लाई जोन घोषित

Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तीसरा ट्रायल सफल, जानें कब होगा उद्घाटन

Sharukh Khan:शाहरुख के बॉलीवुड में हुए 31 साल, लोगों का मनोरंजन करने को बताया ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’

FY 2023-24 GDP Rate: चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना: आरबीआई गवर्नर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article