दिल्ली। Delhi DTC Bus Launched देश की राजधानी के लिए एक खास खुशखबरी सामने आई है जहां पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों (Electric Bus) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिस दौरान सीएम ने बस में सफर का लुत्फ भी उठाया।
बड़े लेवल पर उतारी बस
आपको बताते चलें कि, आज मंगलवार को 150 ई बस सेवा की शुरूआत की गई जहां पर यह पहला मौका है जहां पर ड़े स्तर पर देश के किसी शहर में एक साथ 150 बसें सड़कों पर उतारी जा रही हैं। पहले चरण में मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर-37 डिपो से अलग अलग मार्गों पर बसें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही राजघाट-2 डिपो सहित ई बसों के लिए तैयार तीन डिपो से बसों के परिचालन की शुरुआत होगी।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बस में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें। pic.twitter.com/sBXPkLGA9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022
परिचालन शुरू करने से पहले की तैयारी
आपको बताते चलें कि, बसों का परिचालन शुरू करने से पहले डिपो में चार्जिंग, पार्किंग सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं तैयार कर ली गई हैं ताकि परिचालन शुरू होने पर यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने के लिए चार्जिंग सुविधा सहित सभी तैयारियां तीनों डिपो में भी कर ली गई है।