दिल्ली में दीपोत्सव: 1.5 लाख दीयों से जगमगा उठा कर्तव्य पथ, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Delhi Deepotsav: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 1.5 लाख दीयों से भव्य दीपोत्सव मनाया गया, सीएम रेखा गुप्ता ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

दिल्ली में दीपोत्सव: 1.5 लाख दीयों से जगमगा उठा कर्तव्य पथ, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Delhi Deepotsav: दिल्ली ने इस दीपावली (Diwali) पर इतिहास रच दिया। पहली बार राजधानी के कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर अयोध्या की तर्ज पर दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन हुआ। 1.51 लाख मिट्टी के दीयों की रोशनी में इंडिया गेट (India Gate) से लेकर पूरा इलाका सुनहरी आभा में नहा उठा। शनिवार (18 अक्टूबर) शाम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

[caption id="" align="alignnone" width="1091"]publive-image मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।[/caption]

फोटोस में देखें दिल्ली कर्तव्य पथ पर दीपोत्सव की भव्यता

publive-image

जैसे ही सूरज ढला, कर्तव्य पथ के दोनों ओर दीयों की कतारें टिमटिमाने लगीं। इंडिया गेट के चारों ओर जब हजारों दीए एक साथ जले, तो लगा मानो आसमान के सितारे धरती पर उतर आए हों। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए हजारों लोग जुटे।

publive-image

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दीप जलाकर उत्सव की शुरुआत की और कहा, “यह दीपोत्सव केवल त्योहार नहीं, बल्कि आस्था और आत्मगौरव का उत्सव है।”

publive-image

शाम 6 बजे शुरू हुआ दीपोत्सव भक्ति और रंगों से भर गया। मंच पर रामकथा (Ram Katha), लोकनृत्य (Folk Dance) और संगीत कार्यक्रमों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। रामायण की झलक लिए भक्ति गीतों पर लोग झूम उठे।

ये भी पढ़ें- Diwali 2025 Gift: Diwali 2025 पर अपनों को दें ये स्मार्ट और बजट-फ्रेंडली गैजेट्स, पहला वाला हर किसी को आता है बेहद पसंद

रात के आसमान में जब सैकड़ों ड्रोन (Drone Show) ने भगवान राम की अयोध्या यात्रा को उकेरा, तो पूरा इलाका श्रद्धा से भर गया। पुष्पक विमान, राम दरबार और अयोध्या की झलक दिखाते ड्रोन फॉर्मेशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की आंखें उस रोशनी के आकाश पर टिकी रहीं।

1.51 लाख दीयों को जलाने की तैयारी सुबह से शुरू हो गई थी। सैकड़ों वॉलिंटियर (Volunteers) ने दीए सजाए और एक-एक दीया अपनी जगह रखा। हर दीया जलने के साथ एक नई ऊर्जा का प्रतीक बन गया।

publive-image

अयोध्या में इस साल 28 लाख दीए जलाए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली का दीपोत्सव राजधानी को उसी आध्यात्मिक रोशनी से जोड़ता दिखा। यहां भी भगवान राम की झांकी, पुष्पक विमान का दृश्य और मंत्रोच्चार के बीच लोगों ने एक नई अनुभूति महसूस की।

publive-image

कर्तव्य पथ की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गईं। इंडिया गेट के चारों ओर जलते दीयों, उड़ते ड्रोन और रामकथा मंच की तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया।

Bajaj Platina vs Honda Shine: दिवाली 2025 पर कौन-सी बाइक दे रही ज्यादा माइलेज और सस्ती कीमत, यहां जानिए पूरी तुलना

दिवाली का त्योहार नजदीक है और दोपहिया वाहन कंपनियां जबरदस्त ऑफर (Offers) दे रही हैं। जीएसटी कटौती (GST Reduction) के बाद अब बाइक्स की कीमतें और भी किफायती हो गई हैं। ऐसे में ग्राहक कम बजट में बेहतर माइलेज (Mileage) और परफॉर्मेंस (Performance) वाली बाइक खरीदना चाह रहे हैं। भारतीय बाजार में Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) और Honda Shine 100 (होंडा शाइन 100) दो सबसे पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article