Delhi Crime: जहांगीरपुरी में कार लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

Delhi Crime: जहांगीरपुरी में कार लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार Delhi Crime: Two arrested for robbing a car in Jahangirpuri

UP Crime: अवैध हथियार बनाते हुए दो बदमाश गिरफ्तार, कई तमंचे बरामद

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक कैब चालक से उसकी कार कथित तौर पर लूटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय नितिन और 31 वर्षीय मनोज कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। दोनों घटना वाले इलाके के ही निवासी हैं।

ऐप आधारित कैब सेवा के चालक नवीन ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि उसे जी-ब्लॉक जहांगीरपुरी से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए रविवार को देर रात 2:17 बजे एक बुकिंग मिली। हालांकि, पिक अप वाली जगह पर पहुंचने के बाद उसे कोई नहीं मिला तो उसने कार में ही आराम करने के बारे में सोचा। शिकायत के मुताबिक, करीब तीन बजे दो लोग वहां पहुंचे और उसे धमकाते हुए उसकी कार लेकर चले गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नवीन के हवाले से बताया कि वे शाह आलम बांध रोड की तरफ गये। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कई इलाकों में छापेमारी की गई और आरोपी एवं कार को जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक के पास खोज निकाला गया। डीसीपी ने कहा कि नितिन आदतन अपराधी है और वह पहले भी चार मामलों में संलिप्त रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article