Oxygen Black Marketing: दिल्ली कोर्ट ने कारोबारी नवनीत कालरा को भेजा तीन दिनों की पुलिस रिमांड में, पूछताछ जारी

Oxygen Black Marketing: दिल्ली कोर्ट ने कारोबारी नवनीत कालरा को भेजा तीन दिनों की पुलिस रिमांड में, पूछताछ जारी, Delhi court sends Navneet Kalra in police remand for three days in Oxygen Black Marketing Case

Oxygen Black Marketing: दिल्ली कोर्ट ने कारोबारी नवनीत कालरा को भेजा तीन दिनों की पुलिस रिमांड में, पूछताछ जारी

नई दिल्ली। दिल्ली खान मार्केट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवनीत कालरा को गिरफ्तार किया था। कालरा को पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया। दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी. नवनीत कालरा के वकील ने इसका विरोध किया।

बता दें कि दिल्ली में खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्टोरेंट के अलावा कई अन्य रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने के मामले में मुख्य आरोपित नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया था। नवनीत कालरा गुरुग्राम में अपने साले के फॉर्महाउस में छिपा हुआ था। नवनीत के रेस्टोरेंट और फॉर्महाउस से दिल्ली पुलिस ने 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे।

70 हजार रुपये में बेच रहे थे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 

हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्तरां- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे। इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article