Delhi corona Update: चीन में कहर बरपा रहे कोविड वेरिएंट BF.7 को लेकर चिंता के बीच गुरूवार को कोविड-19 के 10 मामले सामने आए है। वहीं एक मरीज की मृत्यु हो गई। इसी के साथ संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत दर्ज की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली।
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 0.19 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ पांच मामले सामने आये थे जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। नये मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,007,112 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,521 हो गई है। एक दिन पहले कुल 2,421 नमूनों की जांच की गई।
बता दें कि समर्पित कोविड-19 अस्पतालों में 15 बिस्तर भरे हुए हैं, जबकि 18 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों की संख्या फिलहाल 32 है। वहीं भारत की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। यही वजह है कि भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।