Delhi Cold Weather: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं ! दिल्ली-एनसीआर के तामपान में आई गिरावट , जानें कैसा रहेगा मौसम

Delhi Cold Weather: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं ! दिल्ली-एनसीआर के तामपान में आई गिरावट , जानें कैसा रहेगा मौसम

Delhi Cold Weather: देश के कई हिस्सों मे सर्दी ने दस्तक दे दी है वहीं पर पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दीली हवाएं बह रही हैं। जहां पर 15 नवंबर तक सर्दी के मौसम ने तापमान में बड़ी तेजी के साथ गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी का तापमान बढ़ने का अनुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान

आपको बताते चलें कि, इस मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि, पहाड़ों की तरफ से यानी उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा रही हैं. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर के तामपान में इतनी गिरावट आ गई है। यहां पर आज 28 नवंबर के तापमान की बात की जाए तो, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज से ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा लुढ़कने के साथ कोहरा बढ़ेगा और दिन में भी कोहरा छाया रहेगा।

बीते दिन इतना रहा पूर्वानुमान

आपको बताते चलें कि, दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन रविवार को न्यूनतम तापमान सीजन में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बीते पांच साल में ये सबसे सर्दीली रात का मौसम है। वहीं पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात की जाए तो बेहद खराब है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article