दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच इस मामले में फैसला सुना दिया है और केजरीवाल को जमानत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने CBI की गिरफ्तारी को नियमों के तहत बताया। सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए जमानत याचिका दायर की थी। 5 सितंबर को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
केजरीवाल के खिलाफ दो जांच एजेंसियां, सीबीआई और ईडी, मामले की जांच कर रही हैं। हालांकि, ईडी के मामले में उन्हें 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। आज भी सीबीआई केस में केजरीवाल को जमानत मिल गई है। वह 177 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे।