वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं. जहां कुछ सुरक्षा कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो विभव कुमार पर गुस्सा होने के साथ यह कहतीं नजर आ रही हैं कि… आज मैं इन सबको बताऊंगी , जो करना है करो, तुम्हारी नौकरी भी खा जाऊंगी। वीडियो में वे आगे कहती हैं… आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी। मैं एसएचओ सिविल लाइन से बात करुंगी पहले। जो होगा यहीं होगा। मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी।
इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी स्वाति से यह रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं कि मैडम आप बाहर चलिए। इस पर स्वामी रहती हैं कि मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, इसके बाद बात करते हैं। उनकी इस बात पर सीएम हाउस के कर्मचारी कहते हैं कि मैडम पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना ? इस पर स्वाती कहती हैं – नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, पुलिस अंदर ही आएगी।
Kuno National Park से भागा चीता: 60 किलोमीटर दूर श्योपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आया नज़र, इलाके में मचा हड़कंप
श्योपुर से नितिन सिंह सोलंकी की रिपोर्ट.. Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से एक चीते के भागने...