Delhi Budget 2023-24: 22 मार्च को विधानसभा में पेश होगा बजट ! रोके जाने के बाद गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश करने पर रोक लगा दी है।

Delhi Budget 2023-24: 22 मार्च को विधानसभा में पेश होगा बजट ! रोके जाने के बाद गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। Delhi Budget 2023-24 इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली सरकार के बजट कल यानि 22 मार्च को दिल्ली का बजट सुबह 11 बजे पेश किया जा रहा है। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली सरकार के बजट को गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। बताया गया कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश करने पर रोक लगा दी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें केजरीवाल ‘न्यूज़ 18’ के एक कार्यक्रम में सोमवार को बोल रहे हैं।

पहली बार बजट पर लगाई रोक

इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा।उन्होंने केंद्र पर ‘सीधे-सीधे गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सरकार के बजट पर रोक लगा दी गई है।दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दी है और इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article