Delhi School Bomb threat: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के 5 स्कूलों (Delhi School Bomb threat) में बुधवार सुबह बम होने की खबर ने हड़कंम मचा दिया था। पुलिस के द्वारा अभी तक इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बम की सूचना मिलने के बाद तुरंत स्कूलों को खाली करवा दिया गया था। ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत 100 से ज्यादा स्कूलों में ये धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, जिसके बाद पुलिस के अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। बता दें कि इस धमकी में सिर्फ उन्ही स्कूलों को टारगेट किया गया है जो हाई प्रोफाइल हैं।
VIDEO | Delhi: Sanskriti School, Chanakyapuri, receives bomb threat via email. Probe underway.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/bOSLPNH75G
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
बता दें कि मयूर विहार फेज 1 स्थित मदर मेरी स्कूल (Delhi School Bomb threat) में ईमेल के जरिए बम की जानकारी दी गई थी। वहीं द्वारका स्थित फेमस स्कूल DPS में ईमेल के जरिए बम होने की जानकारी दी गई है। जिसके बाद डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, DCP South West Rohit Meena says, "We got information that the same email was sent to several schools at around 4:15 am. We took action and made the decision to close the schools and send the students back home. Checking is… pic.twitter.com/Plephu9URT
— ANI (@ANI) May 1, 2024
ईमेल में क्या लिखा था
ताजा जानकारी के मुताबिक स्वर्णिम नाम से स्कूलों में बम की धमकी भरा मेल भेजा गया है। इस मेल में लिखा है कि काफिरों के लिए आग का फरमान है। जहां भी मिले, उन्हें मार डालो और उस स्थान से उन लोगों को निकाल दो, जहां से उन्होंने तुम्हें खदेड़ा था।
स्कूलों में कई विस्फोट उपकरण रखे गए हैं। यह ईमेल आने के बाद सभी स्कूलों में हफरा-तफरी का महौल बना हुआ है। वहीं स्कूलों बंद कर दिए गए हैं और बच्चों को घर भेज दिया गया है।
इन बड़े स्कूलों को मिली धमकी
- डीपीएस स्कूल- द्वारका
- मदर मैरी स्कूल- मयूर विहार
- एमिटी स्कूल- पुष्प विहार
- डीपीएस स्कूल- नोएडा
- डीपीएस स्कूल- वसंत कुंज
- डीएवी स्कूल- दक्षिण पश्चिम दिल्ली
- ग्रीन वैली स्कूल- नजफगढ़
- डीपीएस स्कूल- रोहिणी
- संस्कृति स्कूल- नई दिल्ली
- डीएवी स्कूल- पीतमपुरा
- डीएवी स्कूल- पूर्वी दिल्ली
धमकी का आंकड़ा 100 के पास
बता दें कि सुबह तक खबरें आ रही थीं कि 5 स्कूलों में बम से उड़ाने जैसे धमकी भरे मेल भेज गए थे। मगर अब यह आंकड़ा 100 स्कूलों को पार कर चुका है।
Till now, Delhi Fire Service (DFS) has received more than 60 calls regarding bomb threats in schools: DFS https://t.co/VhX8efvQrj
— ANI (@ANI) May 1, 2024
इसमें दिल्ली के 60 स्कूलों को धमकी भरे मेल आए हैं। जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 40 स्कूलों को ये मेल किए हैं।
हालांकि मौके पर पहुंची बम स्क्वाड की टीम को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। जबकि अभी तक ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस की पहचान भी नहीं हो पाई है।
इन तीन स्कूलों को मिली धमकी
बता दें कि दिल्ली के फेमस स्कूल डीपीएस, नोएडा डीपीएस और मयूर विहार फेज-1 के मदर मेरी स्कूल, पुष्प विहार साकेत के एमिटी स्कूल, नई संस्कृति स्कूल को बम की की सूचना ईमेल के जरिए मिली है।
ईमेल आने के बाद ही स्कूलों को खाली करवा दिया गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।
VIDEO | Visuals from outside Delhi Public School, Sector 29, #Noida, after it received a bomb threat via email. Police team at the spot, further investigations underway.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/dZrYqVeNAG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
आपको बता दें कि सबसे पहले सुबह द्वारका डीपीएस स्कूल को बम को लेकर एक कॉल आई थी। जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने बच्चों को स्कूल के बाहर भेज दिया था।
स्कूल को खाली करवाने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर बम निरोधक स्क्वाड, दमकल विभाग के कर्मचारियों मे पूरे स्कूल की तलाशी ली। वहीं मयूर विहार फेज-1 में मदर मेरी स्कूल को ईमेल के जरिए इसकी जानकारी मिली थी।
एक मेल को कई जगह भेजा
साउथ दिल्ली के पुष्प विहार साकेत में आने वाले एमिटी स्कूल में भी बम का मेल किया आया था। हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे ही मेल सभी स्कूलों में किए गए हैं।
VIDEO | Delhi: Visuals from outside Delhi Public School, Dwarka after it received a bomb threat. Police and fire brigade teams at the spot. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/KFa7xSuJ1w
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
जिसमें सभी स्कूलों को सीसी और बीसीसी में रखा गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह खबर निकल कर आ रही है कि ऐसे मेल कई जगह पर किए गए हैं, क्योंकि धमकी भरे मेल का पैर्टन एक समान ही है। मेल में तारीख नहीं लिखी है।
दमकल विभाग ने दी जानकारी
दिल्ली के अलग- अलग स्कूलों में मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कहा कि ये मॉकड्रिल हो सकती है। जांच में कहीं पर कुछ नहीं मिला है। दमकल विभाग के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमकी भरे मेल के हिसाब से जांच की जा रही है. सभी स्कूलों को यह मेल सुबह 4 बजे प्राप्त हुए थे।
STORY | 5 Delhi schools receive bomb threats, searches underway
READ: https://t.co/EaydO2x4Es pic.twitter.com/UBF7h7mlJP
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
ये भी पढ़ें- Mahtari Vandan Yojana: बस कुछ ही देर में महिलाओं के बैंक खाते में आ जाएगी राशि, 70 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में बत्ती गुल: मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर में 4 घंटे बिजली कटौती, ये कॉलोनी होंगी प्रभावित