Delhi Blast Live Update: लाल किला ब्लास्ट के बाद हिरासत में कश्मीर के 600 लोग, लेडी आतंकी डॉ. शाहीन की सदस्यता रद्द

Delhi Blast Live Update: लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया है। इसमें UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम, और BNS की धाराओं के तहत गंभीर आरोप शामिल किए गए हैं।

UP Cabinet Decision: UP कैबिनेट का फैसला, बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगा वृद्धा पेंशन का लाभ, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Delhi Blast Live Update: लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया है। इसमें UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम, और BNS की धाराओं के तहत गंभीर आरोप शामिल किए गए हैं।

11:45 AM

लेडी आतंकी डॉ. शाहीन की सदस्यता रद्द

दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार लेडी आतंकी डॉ. शाहीन के खिलाफ अब डॉक्टरों के संगठन IMA ने भी सख्त कदम उठाया है। IMA ने उनकी आजीवन सदस्यता को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इस कार्रवाई की जानकारी संगठन के सेंट्रल ऑफिस को भी भेज दी गई है।

11:30 AM

लाल किला ब्लास्ट के बाद कश्मीर में 600 लोग हिरासत में

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण और मध्य कश्मीर में 600 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर 500 से अधिक समन्वित छापे भी मारे गए हैं। पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, बडगाम और कुपवाड़ा जैसे जिलों में सुरक्षाबलों की टीमों ने संभावित संदिग्धों और नेटवर्क की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।

10:30 AM

उमर का दोस्त डॉ. आरिफ गिरफ्तार, शाहीन से भी संपर्क

[caption id="attachment_930718" align="alignnone" width="1037"]उमर का दोस्त डॉ. आरिफ गिरफ्तार, शाहीन से भी संपर्क उमर का दोस्त डॉ. आरिफ गिरफ्तार, शाहीन से भी संपर्क[/caption]

इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। एटीएस ने कानपुर के कार्डियोलॉजी डॉक्टर डॉ. आरिफ को गिरफ्तार किया है। उसका सीधा कनेक्शन मारे गए आतंकी उमर और उसकी साथी लेडी टेररिस्ट डॉ. शाहीन से मिला है। जांच में पता चला कि डॉ. आरिफ और डॉ. उमर साथ में MBBS कर चुके थे। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई थी। आरिफ, उमर के जरिए डॉ. शाहीन से भी संपर्क में आ गया। शाहीन और आरिफ के बीच हर दिन बातचीत होती थी। इस बीच ED की एक टीम आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचने वाली है, जहां ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई एक कार मिली थी। माना जा रहा है कि यहां से जांच को और अहम सुराग मिल सकते हैं।

9:00 AM

दिल्ली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. उमर का घर IED से उड़ाया

[caption id="" align="alignnone" width="889"]दिल्ली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. उमर का घर IED से उड़ाया दिल्ली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. उमर का घर IED से उड़ाया[/caption]

दिल्ली ब्लास्ट केस में एक के बाद एक खुलासा हो रहा है। इसी बीच एक बड़ा एक्शन देखने को मिला है। गुरुवार रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया। इससे कुछ घंटे पहले ही DNA रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि धमाके के समय कार को उमर ही चला रहा था। उमर पुलवामा के कोइल इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने उसके माता-पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

8:30 AM

6 दिसंबर को देशभर में धमाकों की साजिश

खुफिया एजेंसियों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक गिरफ्तार 8 आतंकियों ने कबूल किया है कि वे 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी के दिन, दिल्ली समेत देशभर में कई धमाके करने की तैयारी कर रहे थे। इस साजिश के लिए उन्होंने 32 कारों की व्यवस्था की थी। जांच में बरामद i20, इकोस्पोर्ट और ब्रेज़ा उसी प्लान का हिस्सा थीं। 10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article