Delhi Airport: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर एयर इंडिया ने बदला नियम, अब फ्लाइट से 3.5 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

Delhi Airport: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर एयर इंडिया ने बदला नियम, अब फ्लाइट से 3.5 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते फ्लाइट कंपनियों ने नियम में बड़े बदलाव किए गए हैं। एयर इंडिया ने नए यात्रा गाईडलाइन्स जारी कर बताया कि यात्रियों को अब उड़ान से कम से कम 3.5 घंटे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना होगा जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4 घंटे पहले हएयरपोर्ट पहुंचना होगा।

3.5 घंटे पहले आना होगा एयरपोर्ट

बता दें कि एयर इंडिया एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या सामान्य से अधिक हो रही है और यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान के समय से कम से कम 3.5 घंटे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान के लिए 4 घंटे पहले पहुंचें और निर्बाध सुरक्षा जांच के लिए केबिन सामान का केवल एक टुकड़ा ले जाएं।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को घरेलू कैरियर इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को घरेलू प्रस्थान से कम से कम 3.5 घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचने और सुचारू सुरक्षा जांच के लिए 7 किलो वजन का केवल एक हैंड बैगेज ले जाने की सलाह दी थी। एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ है और चेक-इन और बोर्डिंग का समय सामान्य से अधिक लंबा होने की उम्मीद है। इसने यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे, टर्मिनल 3 पर प्रवेश के लिए गेट नंबर 5 और 6 का उपयोग करने की भी सलाह दी, क्योंकि ये इंडिगो चेक-इन काउंटरों के सबसे नजदीक हैं।

बता दें कि परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने मंगलवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तलब किया। डीआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से संसद की एक समिति ने चर्चा की थी। भीड़भाड़ के चलते यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर लंबे प्रतीक्षा समय का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में 15 दिसंबर को भी बैठक होने वाली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article