Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई। विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों को विमान के इंजन से चिंगारी निकलते दिखाई दी, जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ।
घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर हुई। जहां दिल्ली से बेंगलुरु जाने के लिए टेकऑफ कर रही Indigo की फ्लाइट 6E2131 के इंजन में चिंगारी उठने लगी। जिसके बाद इंजन में आग भी लग गई। जिसके बाद चालक दल के सदस्यों ने समझदारी दिखाते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बता दें कि विमान में 177 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे। वहीं सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि इसके बदले यात्रियों के लिए एक दूसरी विमान की व्यवस्था करवाई गई। जो रात 12 बजकर 16 मिनट पर बेंगलुरु के लिए रवाना हुई।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है जिसमें सबसे ज्यादा घटनाएं स्पाइसजेट के उड़ानों के साथ देखने के मिली है। इस वजह से DGCA ने पिछले कई महीनों से स्पाइसजेट को केवल 50 प्रतिशत उड़ाने संचालित करने की अनुमति दी थी। जिसे अब हाल फिलहाल में हटाया गया है। वहीं स्पाइसजेट के बाद एयर इंडिया और अब इंडिगो की फ्लाइट में खराबी देखने को मिली है। फ्लाइट के इंजन में आग लगने की घटना के बाद कंपनी ने यात्रियों से माफी मांगी है और कहा कि टेक्निकल खराबी की वजह से विमान को रोकना पड़ा।
बता दें कि विमान के इंजन में आग लगने की घटना पर DGCA(Directorate General of Civil Aviation ) ने जांच के आदेश दे दिए है।