Delhi Air Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर भाजपा नेता के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- केंद्र ने समाधान नहीं खोजा

Delhi Air Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर भाजपा नेता के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- केंद्र ने समाधान नहीं खोजा

Delhi Air Pollution: ठंड के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ दिल्ली में हर साल होने वाले प्रदूषण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। यानि प्रदूषण को लेकर अपनी जिम्मेदारियों को दूसरो पर थेपना। इसकी शुरूआत भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने पंजाब की आप सरकार पर हमला करके किया। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर चित्रित किया जा रहा है कि केवल पंजाब और आप ही वायु प्रदूषण के कारण हैं।

पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण हो रहा है

नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, "प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है। वायु प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति की जा रही है कोई भी समाधान के बारे में बात नहीं कर रहा है। यह दिखाया गया है कि केवल पंजाब और आप ही इसका कारण हैं। वायु प्रदूषण। पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण हो रहा है।"

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वायु प्रदूषण है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के सभी शहरों में प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि एक्यूआई लगभग हर जगह बराबर है। उन्होंने पूछा कि कि क्या हर जगह वायु प्रदूषण के पीछे आप का हाथ है। यदि पूरा उत्तर भारत प्रदूषण का सामना कर रहा है तो इसका समाधान कौन निकालेगा?

प्रधानमंत्री को समाधान खोजना चाहिए

केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री को समाधान खोजना चाहिए। उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए। प्रधानमंत्री सभी राज्यों की बैठक क्यों नहीं कर रहे हैं? वह इस समस्या का समाधान क्यों नहीं खोज रहे हैं? अगर मुझे गाली देने से पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की समस्या हल हो सकती है, तो मुझे 24 घंटे गालियां दें। लेकिन यह समाधान नहीं है।"

बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने पंजाब के खेत की आग को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया था और कहा था कि आप सरकार द्वारा संचालित राज्य में 2021 में खेत की आग में 19 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। साथ ही उन्होंने कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दिल्ली को गैस चैंबर में किसने बदल दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article