Delhi Aiims: साइबर अटैक के बाद हैकर्स ने मांगी 200 करोड़ की फिरौती? जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा

Delhi Aiims: साइबर अटैक के बाद हैकर्स ने मांगी 200 करोड़ की फिरौती? जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा

Delhi Aiims: दिल्ली AIIMS के ऑनलाइन सिस्टम पर बड़े साइबर अटैक के बाद कहा जा रहा है कि हैकर्स अब क्रिप्टोकरेंसी के जरिए 200 करोड़ की फिरौती की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उन दावों का खंडन कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने साफ कहा कि AIIMS प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि उनसे फिरौती मांगी गई हो।

फिरौती नहीं मांगी गई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बयान जारी कर कहा, "कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फिरौती को लेकर जो भी दावे किए जा रहे हैं, हम साफ कर दें कि AIIMS प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई सूचना हमे नहीं दी गई है।" इसके साथ ही पुलिस ने क्लियर कर दिया कि कोई भी फिरौती नहीं मांगी गई है। वहीं बताते चलें कि इस मामले में अभी तक AIIMS प्रशासन की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।

बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS का सर्वर 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था जिसमें अटल बिहार सहित कई पूर्व प्रधानमंत्रियों, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का का पर्सनल डेटा भी है। बता दें कि इन सभी हस्तियों ने यहां पहले इलाज कराया था। इधर, 23 तारीख से ही अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। हालांकि, इन सभी सेवाओं को मैनुअल तौर पर चलाया जा रहा है। वहीं, AIIMS के 50 में से 20 सर्वर की स्कैनिंग का काम पूरा हो चुका है। एक्सपर्ट्स टीम बाकी के सर्वर के सैनिटाइजेशन के काम के लिए 24 घंटे काम कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article