Delhi AIIMS Server Down: एम्स दिल्ली के सर्वर में नहीं हुआ सुधार, मामले में जांच जारी

Delhi AIIMS Server Down: एम्स दिल्ली के सर्वर में नहीं हुआ सुधार, मामले में जांच जारी

Delhi AIIMS Server Down: बीते बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर ठप पड़ गया था। वहीं अब तक इसे ठीक नहीं किया जा सका है। बीते शुक्रवार तीसरे दिन भी सर्वर डाउन रहा। इस वजह से कर्मचारियों को पुराने जमाने की तरह मरीजों का काम करने के लिए कागज-कलम का सहारा लेना पड़ रहा है।

बता दें कि देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल का सर्वर यूं डाउन क्यों हुआ इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों की सिफारिश पर अस्पताल परिसर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘मामले की जांच और सुविधाओं को फिर से ऑनलाइन करने का प्रयास जारी है। ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने की भी योजना बनायी जा रही है। हम आशा करते हैं कि प्रभावित सेवाएं जल्दी बहाल हो जाएंगी।’’ वहीं साइबर सुरक्षा हमले के डर के बीच, सभी इमरजेंसी और सामान्य सेवाएं, प्रयोगशाला आदि का काम कागज-कलम की मदद से किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी मोचन टीम, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि लगातार इस मामले में काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी इस जांच में शामिल हो गया है।

बता दें कि AIIMS का सर्वर बीते दिन बुधवार अचानक ठप्प हो गया जिसके चलते अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन और सैंपल लेने की प्रक्रिया का काम पूरी तरह प्रभावित रहा था। जिस पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने कहा था कि यह रैंसमवेयर वायरस अटैक हो सकता है। वहीं अंत में बताते चलें कि सर्व डाउन होने के से एम्स में कागज-कलम की मदद से काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article