Delhi AIIMS Nurses Strike: एम्स नर्स यूनियन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, निदेशक ने की काम पर लौटने की अपील

Delhi AIIMS Nurses Strike: एम्स नर्स यूनियन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, निदेशक ने की काम पर लौटने की अपील

Image Source: Twitter@ANI

Delhi AIIMS Nurses Union Indefinite Strike: देश में जारी किसान आंदोलन और कोरोना के कहर के बीच अब दिल्ली एम्स का नर्स यूनियन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आया है। दिल्ली एम्स का नर्स यूनियन छठवें केंद्रीय वेतन आयोग (6th Central Pay Commission) से संबंधित मांगों और अपनी अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है। वहीं एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने हड़ताल कर रहे नर्सों से काम पर वापस लौट आने की अपील की है।

एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष ने कहा, हमारा संघ प्रशासन के साथ बातचीत के लिए तैयार है। हम मरीजों के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं लेकिन हम असहाय हैं क्योंकि हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। हमने एक महीने पहले हड़ताल का नोटिस दिया था, लेकिन तब भी प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं सुना।

निदेशक ने की वापस काम पर लौट आने की अपील
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, नर्स यूनियन ने 23 मांगें रखी थी। एम्स ने उन्हें सभी मसलों को सुलझाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने हड़ताल पर गए नर्स यूनियन से अपील करते हुए कहा कि, मैं सभी नर्सों और नर्सिंग अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे हड़ताल पर नहीं जाएं। आप सभी वापस आएं, काम करें और इस महामारी से निपटने में हमारा सहयोग करें।

जानकारी के मुताबिक, करीब 5,000 नर्स आज से हड़ताल पर चले गए जिससे मरीजों की देखभाल सेवाएं बाधित हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, छठवें केंद्रीय वेतन आयोग की मांग के अलावा नर्स भर्ती में लैंगिक आरक्षण को खत्म करने, अनुबंध पर नियुक्तियां बंद करने की भी मांग कर रहे हैं। निदेशक को लिखे गए पत्र में संघ ने कहा है, एम्स प्रशासन ने कोई ठोस उपाय नहीं किए और 6वें केंद्रीय वेतन आयोग से जुड़ी उनकी मांगों को खारिज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article