Delhi News: दिल्ली एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला मोड़, छात्रा के पिता ने खुद रची थी पूरी साजिश, खुद रेप का आरोपी

Delhi News: दिल्ली एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला मोड़, छात्रा के पिता ने खुद रची थी पूरी साजिश, खुद रेप का आरोपी delhi-acid-attack-case-update-false-allegation-delhi-police-hindi-news-pds

Delhi News: दिल्ली एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला मोड़, छात्रा के पिता ने खुद रची थी पूरी साजिश, खुद रेप का आरोपी

Delhi Acid Attack Case Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए कथित एसिड अटैक का मामला अब पूरी तरह से पलट गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह हमला असली नहीं, बल्कि एक साजिश थी. जिसे खुद छात्रा के पिता अकील खान ने रचा था। उनका मकसद था तीन निर्दोष युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को झूठे केस में फंसाना।

पुलिस की पूछताछ में अकील खान ने कबूल किया कि हमले में इस्तेमाल किया गया तरल एसिड नहीं, बल्कि टॉयलेट क्लीनर था। उसने बेटी की मदद से पूरा ड्रामा रचा ताकि जितेंद्र और उसके दोस्तों को फंसाया जा सके।

 क्या था पूरा मामला

26 अक्टूबर की सुबह दिल्ली के अशोक विहार इलाके में DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की एक छात्रा ने दावा किया था कि तीन युवकों ने उस पर बाइक से आते हुए एसिड फेंका और फरार हो गए। उसने कहा था कि आरोपी जितेंद्र पहले से उसका पीछा करता था।

छात्रा ने मीडिया के सामने बताया था कि अटैक के दौरान उसके हाथ झुलस गए और चेहरे पर भी जलन महसूस हुई। उसके भाई ने भी आरोप लगाया था कि जितेंद्र उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहा था।

 पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई

publive-image

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जिसमें CCTV फुटेज में घटना के समय कोई बाइक या संदिग्ध युवक नजर नहीं आया। जांच में पता चला कि जितेंद्र घटना के वक्त अपनी पत्नी के साथ करोलबाग में था। उसकी लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड से भी यह बात साबित हुई। कथित “हमले की बाइक” करोलबाग से बरामद हुई, जो बताती है कि तीनों युवक मौके पर थे ही नहीं। घटनास्थल से किसी एसिड की बोतल, निशान या जली हुई मिट्टी नहीं मिली। इसके अलावा लड़की का स्कूटर और बैग जब्त किए गए, लेकिन उन पर भी किसी रासायनिक पदार्थ के निशान नहीं पाए गए।

पिता का छिपा मकसद क्या था?

जांच में बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने लड़की के पिता अकील खान से पूछताछ की।
दरअसल, जितेंद्र की पत्नी ने अकील पर रेप का केस दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया था कि अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका यौन शोषण किया गया और निजी तस्वीरें खींची गईं।

इसी मामले से बचने और बदला लेने के लिए अकील ने यह फर्जी एसिड अटैक का ड्रामा रचा।

ईशान और अरमान की लोकेशन आगरा में मिली

पुलिस ने पाया कि घटना के वक्त ईशान और अरमान दिल्ली में नहीं, बल्कि आगरा में मौजूद थे। उनके परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की।
दोनों की मां शबनम ने बताया कि अकील खान के साथ 2018 से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसी साल अकील ने उन पर वास्तविक एसिड अटैक किया था।

यह भी पढ़ें: Cyclone Montha: आज चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले सकता है साइक्लोन मोंथा, IMD ने इस राज्य के लिए जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article