Delhi: आम आदमी पार्टी खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां AAP की ट्रेड विंग के सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज ने बीते गुरूवार को सुसाइड कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुरुवार शाम 4.40 PM पर सूचना मिली की एक शख्स ने राजौरी गार्डन में अपने घर में फांसी के फंदे से लटक सुसाइड कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, संदीप भारद्वाज को उनके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत मृत घोषित कर दिया। हालांकि उन्होंने किस वजह से आत्यहत्या की है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बताया जा रहा है कि वो तलाक शुदा इंसान थे। भारद्वाज का एक 20 साल का बेटा भी है। पुलिस ने आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि संदीप भारद्वाज आम आदमी पार्टी के दिल्ली क्षेत्र में ट्रेड विंग के सेक्रेटरी थे। इसके अलावा उनका मार्बल का भी कारोबार है। इन सबके बावजूद उनकी हत्या की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है। वहीं पार्टी की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।