राज्यपाल से छग प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन भिलाई के चेयरमेन अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल का सम्मान किया और छत्तीसगढ़ स्तरीय अग्र अलंकरण समारोह 2021 के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, भिलाई प्रांतीय अध्यक्ष नरोत्तम अग्रवाल, संरक्षक महेन्द्र कुमार सक्सेरिया, जयदेव सिंघल एवं संयोजक संतोष अग्रवाल उपस्थित थे।