Deficiency Of Iron In Kids: बच्‍चों में इस वजह से हो रही आयरन की कमी, पेरेंट्स ना करें अनदेखा

आपने देखा होगा कि छोटे बच्‍चों में आयरन की कमी हो जाती है, जिससे वे ऐनीमिया के शिकार हो जाते हैं। आयरन की कमी बच्‍चों के लिए खतरना होती है।

Deficiency Of Iron In Kids: बच्‍चों में इस वजह से हो रही आयरन की कमी, पेरेंट्स ना करें अनदेखा

Deficiency Of Iron In Kids: आपने अक्‍सर देखा होगा कि छोटे बच्‍चों में आयरन की कमी हो जाती है, जिससे वे ऐनीमिया के शिकार हो जाते हैं। आयरन की कमी बच्‍चों के लिए खतरना होती है।

इस लेख में हम बच्‍चों की उन ग‍लतियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो उनके शरीर में हो रही आयरन की कमी के लिए जिम्‍मेदार हैं। साथ ही इन्‍हें कैसे दूर किया जा सकेगा।

डाइट में विटामिन की कमी

बता दें कि विटामिन-सी की कमी के कारण बच्‍चों में आयरन की कमी हो जाती है। खट्टे फलों से विटामिन-सी  की मात्रा पूरी की जा सकती है।

लेकिन माता-पिता छोटे बच्‍चों को खट्टे फलों का सेवन कराने से बचते हैं। उनको डर रहता है कि इन से बच्‍चों को जुकाम या कफ हो सकता है।

जबकि डॉक्‍टरों का कहना है कि विटामिन- सी का मुख्‍य सोर्स नींबू को बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए। इससे बच्‍चों में इम्यूनिटी सिस्टम भी बढ़ता है।

खाने के बदले खिलाएं नींबू

आपने देखा होगा कि छोटे बच्‍चे अक्‍सर खाना खाते समय परेशान करते हैं। ऐसे में परिजन बच्‍चों को दूध पिला देते है और उनका पेट भर जाता है।

दूध में आयरन की मात्रा ना के बराबर होती है। जिससे बच्‍चों में आयरन की मात्रा पूरी नहीं होती है। साथ ही  उन्‍हें कब्ज की शिकायत होने लगती है।

ऐसे बढ़ाए बच्‍चों में आयरन की मात्रा

एक साल के बच्‍चे को हमेशा 700 मिली से अधिक दूध नहीं पिलाए। क्‍योंकि इसमें आयरन की मात्रा बहुत कम होती है।

छोटे बच्‍चों को हमेशा पालक, ब्रोकली, बींस, अंडे, हरी पत्तेदार सब्जियां और दाल खिलाएं।

खट्टे फलों में आयरन की मात्रा अधिक होती है, इसलिए जितना हो सकते बच्‍चों को इन फालों का सेवन कराएं।

नोट- यहां दी गई जानकारी केवल सूचना योग्य है, बंसल न्यूज इसकी पुष्‍टी नहीं करता है। किसी भी उपाय को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें: 

Asian Para Games: भारत ने एशियाई पैरा खेलों के दूसरे दिन 4 गोल्ड के साथ 18 मेडल जीते

Diwali Intresting Facts: किसान के घर बारह वर्ष क्यों रही थीं माता लक्ष्मी? जानिए भगवान विष्णु द्वारा दिए गए दंड की कहानी

Indore News: कहानी फिल्मी है, मृतक शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी, असमंजस में पुलिस किस पर करे कार्रवाई

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर की अगली फिल्म इस दिन होगी रिलीज, पूजा हेगड़े भी आएंगी नजर

MP Election 2023: BJP प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत पर FIR, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Deficiency Of Iron In Kids, Lifestyle, Anemia In Kids, Health Update

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article