हाइलाइट्स
-
दो सीटों पर प्रचार करेंगे राजनाथ सिंह
-
सभा में 25 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे
-
दिवंगत कांग्रेस नेता के गढ़ में सभा
Rajnath Singh Visit Chhattisgarh: आज छत्तीसगढ़ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। राजनाथ ने दंतेवाड़ा के गीदम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और श्रीराम जी की तपोभूमि रही है।
यहां के आदिवासी हमारे देश का गौरव हैं। ये वोट बैंक नहीं है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बिग बॉस एक घर और एक शो बन गई है।
जिसमें उनके नेता एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुनिया से डायनासोर गायब हुए हैं, उसी तरह कांग्रेस भी हमारे देश से गायब हो जाएगी।
LOKSABHA ELECTIONS 2024: छत्तीसगढ़ में गीदम के जावंगा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा@rajnathsingh #RajnathSingh #jagdalpur #CGNews #chhattisgarh #ChhattisgarhNews #BJPGovernment #BJP4IND #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/hFJOaQ0wXQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 13, 2024
बता दें कि चुनावी माहौल में नक्सली इलाके में रक्षा मंत्री का दौरा काफी अहम है। बता दें कि कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा का गढ़ रहा है। यहीं पिछले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी।
चुनावी सभा में रक्षा मंत्री (Rajnath Singh Visit Chhattisgarh) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस को आने वाले समय में इतिहास बताया।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों तक भ्रष्टाचार किया। इन्होंने छत्तीसगढ़ को लूटा है। यहां की जनता का कोई भाग्य बदल सकता है तो वह बीजेपी है।
बीजेपी के कार्यकाल में देश का कद बढ़ा
सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Visit Chhattisgarh) ने कहा कि कांग्रेस जब भी सरकार में रही, तब-तब उन्होंने भ्रष्टाचार किया है।
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का सम्मान बढ़ा है। हमें हमारे देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है। यही बीजेपी का उद्देश्य है।
मोदी ने की आदिवासियों की चिंता
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Visit Chhattisgarh) ने कहा कि देश में आदिवासियों की सबसे ज्यादा चिंता नरेंद्र मोदी की सरकार ने की है, बीजेपी ने की है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मन में आदिवासियों के प्रति हमेशा चिंता रही थी। पीएम जनमन योजना आदिवासी समाज में सबसे पिछड़े लोगों की बेहतरी के लिए ही शुरू की गई है।
अभी जो वनोपज की कीमत मिल रही है वह कांग्रेस के कार्यकाल में कभी नहीं मिली।
आदिवासी हमारे देश का गौरव
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समर्थन मूल्य के खिलाफ रही है। देश में जब भी आदिवासियों के विकास की बात आती है कांग्रेस ने कभी उनकी उपजों का समर्थन मूल्य नहीं दिया। वहीं उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पहली बार किसी ने चिंता की तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार ने आदिवासी को कभी भी वोट बैंक नहीं माना। आदिवासी हमारे देश का गौरव हैं।
Lok Sabha Elections 2024 : बस्तर में आज राजनाथ सिंह और राहुल करेंगे चुनाव प्रचार@RahulGandhi@rajnathsingh@BJP4India@INCIndia#LokSabhaElection2024 #Election2024 #bastar #RajnathSingh #rahulgandhi #chhattisgarh #CGNews #ElectionCampaign #BJP4IND #Congress #bjpvscongress pic.twitter.com/G2qli6kaBH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 13, 2024
रक्षा मंत्री (Rajnath Singh Visit Chhattisgarh) शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से गीदम के जवांगा एजुकेशन सिटी मैदान पहुंचेंगे।
जहां दोपहर 12 बजे से सभा शुरू होगी। इस जनसभा के लिए बीजेपी ने दावा किया है कि सभा में 25 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटी थी।
कांकेर प्रत्याशी के पक्ष में भी सभा
रक्षा मंत्री (Rajnath Singh Visit Chhattisgarh) दंतेवाड़ा के बाद कांकेर लोकसभा क्षेत्र में भी सभा करेंगे। यहां बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में सभा होगी।
जहां दोपहर 3:15 बजे राजनाथ सिंह पहुंचेंगे। बालोद में जनसभा संबोधित करने के बाद सिंह शाम 4:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जहां से शाम 4:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रचार के दौरान हुई थी हत्या
बता दें कि दंतेवाड़ा (Rajnath Singh Visit Chhattisgarh) से विधायक भीमा मंडावी के वाहन को श्यामगिरी में नक्सलियों ने ब्लास्ट से उड़ा दिया था।
बस्तर की 12 विधानसभा सीटों में वह एक बीजेपी के MLA थे। उप चुनाव में भीमा की पत्नी ओजस्वी मंडावी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन कांग्रेस की देवती कर्मा यहां से विजयी हुई थी।
पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में दंतेवाड़ा (Rajnath Singh Visit Chhattisgarh) विधानसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी को 7 हजार से अधिक वोटों से लीड मिली थी।
बीजेपी अब इस आंकड़े को बढ़ाना चाहती है। इसी के चलते कर्मा के गढ़ में राजनाथ सिंह की सभा हो रही है।