Advertisment

Rajnath Singh Malaysia Tour: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया दौरे पर,जानें इस दौरे के क्या हैं मायने?

नई  दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय मलेशिया यात्रा के तहत रविवार को कुआलालंपुर पहुंचे।इस यात्रा का उद्देश्य संबंधों को बनाना है।

author-image
Bansal news
Rajnath Singh Malaysia Tour: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया दौरे पर,जानें इस दौरे के क्या हैं मायने?

नई  दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय मलेशिया यात्रा के तहत रविवार को कुआलालंपुर पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा व सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है।

Advertisment

सिंह मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे।

ट्वीट कर दी जानकारी 

सिंह ने ट्वीट किया, “सुंदर शहर कुआलालंपुर में आकर खुशी हुई। मैं मलेशिया के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर उत्सुक हूं।”

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1678051308480401414?s=20

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार (9 जुलाई) को अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे। उनके इस दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा और सामरिक संबंधों को और मजबूत करना है। वह मलेशिया के अपने समकक्ष दातो सेरी मोहम्मद हसन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना शामिल है।

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री सी वाईबी दातो सेरी अनवर बिन-इब्राहिम के साथ मुलाकात करेंगे। मलेशिया पहुंचने पर रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ''सुंदर शहर कुआलालंपुर में आकर खुशी हुई। मैं मलेशिया के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर उत्सुक हूं।''

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1678052209853091845?s=20

कैसे हैं भारत और मलेशिया के संबंध?

रक्षा मंत्रालय ने 8 जुलाई को एक बयान में कहा था, ''भारत और मलेशिया दोनों देशों का पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि में साझा हित है। दोनों लोकतंत्रों के बीच एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है, जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीति क्षेत्रों तक विस्तृत है। दोनों देश, 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मलेशिया यात्रा के दौरान स्थापित उन्नत सामरिक साझेदारी के दृष्टिकोण के अनुसार काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की एक घोषणा के अनुसार भारत और मलेशिया के बीच गहरे और मधुर संबंध हैं। अप्रैल में भारत और मलेशिया भारतीय रुपये में व्यापार करने पर सहमत हुए थे। यह घोषणा भारतीय व्यापार को यूक्रेन संकट के प्रभाव से बचाने के लिए चल रहे आधिकारिक प्रयासों की पृष्ठभूमि में आई थी।

Advertisment

विदेश राज्य मंत्री ने की थी मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री से मुलाकात

इससे पहले इस जून में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री वी शिवकुमार से मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों मलेशिया में भारतीय श्रमिकों के लिए सभी क्षेत्रों को खोलने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर सहमत हुए थे।

Ravi Teja के परिवार से इस अभिनेता का होगा डेब्यू, जारी हुआ पोस्टर

Shrikhand Mahadev: आज सावन का पहला सोमवार, जानिए 72 फीट पर विराजित श्रीखंड महादेव के बारे में

Punjab Weather Update: पंजाब और हरियाणा में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, सेना-NDRF समेत सभी एजेंसियां मुस्तैद

Advertisment

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पहुंचे एस जयशंकर, यहां से दाखिल करेंगे नामांकन

Bigg Boss OTT 2: हाथ में सिगरेट पकड़े नजर आए होस्ट सलमान खान, ट्रोलर्स-आप खुद सीखिए तमीज

rajnath singh news Kuala Lumpur Rajnath Singh Kuala Lumpur Visit Rajnath Singh Malaysia Visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें