दक्षिण अफ्रीका को हराना आसान नहीं लेकिन घरेलू हालात का फायदा उठाना चाहेगा पाक : मिसबाह

कराची, 16 जनवरी (भाषा) मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका हमेशा ही मुश्किल प्रतिद्वंद्वी रहा है लेकिन पाकिस्तान इस बार घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। न्यूजीलैंड के निराशाजनक दौरे से लौटी पाकिस्तानी टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी।
मिसबाह ने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका को हराना कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन पाकिस्तान में 13 साल बाद उनके खिलाफ खेलना, हमारे लिये घरेलू परिस्थितियों के कारण फायदेमंद होगा। और हमारे पास उनके खिलाफ अपना रिकार्ड सुधारने का भी अच्छा मौका है। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द