DeepSeek VS OpenAI; चीन के AI मॉडल को टक्कर देने लिए OpenAI अपना नया एजेंट डीपरिसर्च लेकर आने वाला है। जो कि रिसर्चर्स के लिए बहुत काम का टूल होगा।
ये कठिन से कठिन विषयों में शोध करेगा और समय बचाएगा । पिछले दिनों OpenAI ने अपना एजेंट ऑपरेटर लांच किया था।और अब चीन के AI मॉडल को टक्कर देने के लिए नए एजेंट को लांच किया गया।
ऐसा तब हो रहा है जब चीन के deepseek की पूरी दुनिया में चर्चा में है,लोग इसे OpenAI से बेहतर बता रहें है।OpenAI के सीईओ ऑल्टमैन ने वादा करते हुए कहा था ।कि हम जल्द ही बेहतर मॉडल लेकर आयेंगें।
रिसर्च में करेगा मदद
ये टूल बहुत काम का होगा।रीसर्च सम्बंधित टास्क को परफॉर्म करेगा। डीप रिसर्च उन लोगों के लिए बनाया गया है,जो फाइनेंस ,साइंस , पॉलिसी और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में गहन ज्ञान कार्य करते हैं।और जिन्हें व्यापक और विश्वसनीय शोध की आवश्यकता होती है।
ऑपरेटर से कितना अलग होगा?
कुछ दिन पहले OpenAI ने ऑपरेटर लांच किया था। और अब चीन के मॉडल को टक्कर देने के लिए डीपसर्च को लांच किया गया है। ऑपरेटर वेब ब्राउजर में किये जाने वाले टास्क में मदद करता है,जैसे फॉर्म भरना ,आर्डर करना ,और इमेज जनरेट करना इसमें रिसर्च टास्क नहीं किये जा सकते है।जबकि deepsearch को लॉजिकल टास्क परफॉर्म करने और रिसर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ऐसे करें उपयोग
ChatGPT में, Deep Research को संदेश कंपोजर को चुने और अपनी क्वेरी लिखे और बताएं की आप क्या करवाना चाहतें है जैसे कंपेयर करना या विश्लेषण करना ।
कुछ ही समय में ये टास्क को परफॉर्म करेगा।साथ ही इसमें सोर्स भी देखेंगें ताकि विश्वसनीयता बनी रहें।OpenAI के अनुसार, यह AI एजेंट जटिलता के आधार पर 5 से 30 मिनट तक का समय ले सकता है।
अब अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाएं अपना मनपसंद गाना, आ गया बेहतरीन नया फीचर
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हर दिन नए फीचर्स लाता रहता है। व्हाट्सएप नई चीजों पर काम करता रहता है। यह मैसेजिंग ऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के प्रयास में लगातार नई सुविधाओं की टेस्टिंग कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर