Deepika Padukone: नए साल में दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को दिया झटका, इंस्टाग्राम-ट्विटर से डिलीट किए सारे पोस्ट

Deepika Padukone: नए साल में दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को दिया झटका, इंस्टाग्राम-ट्विटर से डिलीट किए सारे पोस्ट, Deepika Padukone removed all posts from Instagram and Twitter Accounts Deepika Deletes Social Media Posts

Deepika Padukone: नए साल में दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को दिया झटका, इंस्टाग्राम-ट्विटर से डिलीट किए सारे पोस्ट

Deepika Padukone Removed All Instagram & Twitter Posts: फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने नए साल की शुरुआत में ही अपने करोड़ों फैन्स को बड़ा झटका दे दिया है। हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इसके बाद दीपिका ने एक नए पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी।

हालांकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट क्योंकि डिलीट किए इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। दीपिका के ट्विटर अकाउंट पर 27.7 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 52.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

खबरों के मुताबिक, दीपिका किसी खास प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटी हैं। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर ली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, अभिनेत्री का ये कदम किसी प्रमोशन का भी हिस्सा भी हो सकता है। बता दें कि, इन दिनों दीपिका फिल्मों से दूर राजस्थान में पति रणवीर सिंह के साथ नए साल का जश्न मना रही हैं।

publive-image

दीपिका शकुन बत्रा की 'डोमेस्टिक नॉयर' में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म 83 में दीपिका और रणवीर एक साथ दिखेंगे। दोनों ही इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। यह फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की अप्रत्याशित जीत की कहानी दिखाई जाएगी। रणवीर सिंह पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं। दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रूप में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article