Deepfake Video: कितना खतरनाक है डीपफेक टेक्नोलॉजी, क्यों मचा है बवाल, क्या आप हैं सेफ

Deepfake Video: डीपफेक एक पुराना कॉन्सेप्ट है जिसे फिल्मों में काफी यूज किया जाता रहा है. डीपफेक के जरिए किसी दूसरे वीडियो का गलत इस्तेमाल हो

Deepfake Video: कितना खतरनाक है डीपफेक टेक्नोलॉजी, क्यों मचा है बवाल, क्या आप हैं सेफ

Deepfake Video: डीपफेक एक पुराना कॉन्सेप्ट है जिसे फिल्मों में काफी यूज किया जाता रहा है. डीपफेक के जरिए किसी दूसरे वीडियो या कॉन्टेंट में आपको रखा जा सकता है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी खतरनाक टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. दुनिया भर में डीपफेक काफी तेजी से फैल रहा है. ओबामा से लेकर पुतिन और  रश्मिका तक, आज हम जो देख रहे हैं वह उस नुकसान की एक झलक मात्र है, जो एक अनियंत्रित टेक्नोलॉजी हम पर ला सकती है.

आइए जानते हैं ये टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है और इसकी शुरुवात कैसे हुई थी.

डीपफेक क्या होता है?

डीपफेक किसी मीडिया में बारीकी से बदलाव करने वाली टेक्नोलॉजी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए ऐसा किया जाता है. इसके तहत किसी फोटो-वीडियो के ओरिजनल इंसान की जगह किसी दूसरे इंसान को उसकी जगह फिट कर दिया जाता है. AI के जरिए जब नया वीडियो बनता है तो लोगों के लिए डीपफेक वीडियो की असलियत को पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है.

डीपफेक कैसे बनाए जाते हैं?

डीपफेक वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले जिसका वीडियो बनाना है उसकी असली फ़ोटोज़ और वीडियोज को डीपफेक वीडियो बनाने के लिए तैयार किए गए टूल में डाला जाता है. यहाँ Encoder और Decoder का यूज भी किया जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इन फ़ोटोज और वीडियोज को अनालइज करता है.

रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो

publive-image

एक्टर रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये किसी दूसरी लड़की का वीडियो है जिसे एडिट करके इसमें रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया है.

डीपफेक से कैसे बचें

डीपफेक वीडियो की पहचान करना काफी मुश्किल काम है. कहीं आप डीपफेक के शिकार ना हो जाएं, इसके लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर या वीडियो शेयर करते हुए थोड़ा सावधान रहें. अगर आपके साथ डीपफेक जैसी कोई चीज होती है, तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल में कंप्लेंट दर्ज कराएं.

इन तरीकों से भी डीपफेक कंटेंट का पता लगा सकते हैं

स्किन और बॉडी पार्ट्स के बीच कलर आदि का अंतर.

आंख के आसपास परछाईं.

लगातार या अजीब तरह से आंख झपकना.

चश्मा अजीब तरह से दिखना.

मुंह और चेहरे का हावभाव अलग तरह से नजर आना.

चेहरे के साथ होंठों का तालमेल ना होना.

चेहरे के साथ बालों का मैच ना होना.

फेस पर अजीब या नकली तिल नजर आना.

इन संकेतों से आपको डीपफेक वीडियो की असलियत पहचानने में मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें

Kisse Kahaniyaan: जानिए भगवान गणेश के पाताल लोक के राजा बनने के पीछे की रोचक कहानी

CG Election 2023 Live Update: नक्स​लियों के स्वर्ग अबुझमाढ़ में वोटर्स का जुनून, बिना स्याही लगाए की वोटिंग

MP News Update: बीजेपी नेता समेत 4 लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा, इधर भिंड में 300 लोगों पर केस दर्ज

MPSC State Service Mains Exam: MPSC मेन्स परीक्षा के लिए आज से आवेदन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज

Deepfake video, Deepfake, डीपफेक टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, AI, Encoder ,Decoder,Actor Rashmika Mandana, Viral Video

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article